बहादुरगढ पत्रकार संघ में पत्रकारों से हो रहे भेदभाव के चलते युवा बहादुरगढ पत्रकार एसोसिएशन ने बहादुरगढ पत्रकार संघ का किया बहिष्कार!❌❌
बहादुरगढ पत्रकार संघ की बातों में आकर जो बहादुरगढ के नेता,पत्रकार या अन्य एसी पत्रकार को भेदभाव की नजर से देखेंगे तो युवा बहादुरगढ पत्रकार एसोसिएशन उन नेताओं का भी करेगी बहिष्कार!!❌❌❌
बहादुरगढ पत्रकार संघ की भेदभव वाली नीतियों के देखते हुए युवा बहादुरगढ पत्रकार एसोसिएशन ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग,भारत को लिखा पत्र!!!✉✉🖋
सेंट्रल न्यूज़ पेपर सोसाइटी ऑफ इंडिया ने भी युवा बहादुरगढ पत्रकार एसोसिएशन के इस फैसले का किया समर्थन!👍👍
बहादुरगढ ( प्रदीप )अक्सर देखा जाता हैं की दलित समाज के अधिकारियों कर्मचारियों के साथ हर जगह भेदभव देखने को मिल जाता हैं।और यह भेदभव आज से नही बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी के समय से पहले से है।मगर देश में बाबा साहब के लिखे कानून की वजह से यह भेदभव की जो खाई है,वो थोड़ी सी कम जरूर हुई थी।मगर पूरी तरह समाप्त नहीं हुई।आए दिन भेदभव की खबरे अखबारों व सोशल मीडिया में आई रहती हैं।मगर ताजा मामला हरियाणा के बहादुरगढ का है वो भी देश के चौथे स्तंभ माने जाने वाले कुछ जातिवाद से ग्रस्त पत्रकारों और उनके संगठन का
है। दरसल मामला बहादुरगढ में बहादुरगढ पत्रकार संघ के नाम से चल रहे संघ का है। इस संघ में कुछ एक ऐसे पत्रकार है जो अपने आप को सर्वश्रेष्ठ समझते हैं और
एसी ओर अन्य लोकल अखबार व यूट्यूब चैनल चलाने वाले लोगो से हीन भावना रखते हैं। ओर जिसके चलते वे चंद पत्रकार एसी पत्रकारों के खिलाफ दुष प्रचार करते हैं और वे लोग यहाँ भी नहीं थमते ओर अपने बड़े पत्रकार होने की धोष दिखाकर क्षेत्रिय नेताओ को SC पत्रकारों व यूट्यूब चैनलो के खिलाफ नेताओ को भड़काते है।जो अपने आप मे एक गंभीर मसला है। इतना ही नही कुछ अखबार,संपादक,संवाददाता जिनका नाम लेना उचित नही होगा जोकि एसी जाति से है जिनका इतना मानसिक रूप व अप्रत्यक्ष रूप से इतना प्रताड़ित कर दिया की उन पत्रकारो को अपना दफ्तर तक बंद करना पड़ गया और जिसका परिणाम यह हुआ के उसको मानसिक रूप से बहुत ठेस पहुंची और इस सूरत में वो अपना काम भी ठीक से नही कर पा रहे है। इस बात को देखते हुए युवा बहादुरगढ पत्रकार एसोसिएशन के प्रधान ने मानवाधिकार आयोग व अन्य सम्बंधित अधिकारियों को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है। ओर यह माँग की है की इस तरह जो कुछ जातिवादी पत्रकार जो पत्रकारिता के नाम को खराब कर रहे हैं और अपने आप को सर्वश्रेष्ठ समझ समझकर SC पत्रकारों व यूट्यूब चेनलो संचालको के साथ भेदभव करने पर उतारू हो चुके हैं उनपर लगाम लगाई जाए। जबकी इन जातिवादी पत्रकारों के संघ में खुद ऐसे यूट्यूब चैनल चलाने वाले हैं जिनको ये लोग पत्रकार मानते हैं। और तो ओर कई लोग तो ऐसे है जो अब किसी अखबार या चेनल में पत्रकार भी नहीं है!
इस फैसले पर दिल्ली में हुई बैठक का समर्थन सेंट्रल न्यूज़ पेपर सोसाइटी ऑफ इंडिया ने भी किया है और सेंट्रल न्यूज़ पेपर सोसाइटी ऑफ इंडिया ने भी मानवाधिकार आयोग को पत्र लिखकर मामले की जांच करने की माँग की है। वही युवा बहादुरगढ पत्रकार एसोसिएशन के प्रधान ने कहा की अगर बहादुरगढ पत्रकार संघ के कुछ पत्रकार इस तरह ही करते रहे तो हम उनकी पोलखोल अभियान चलाएंगे के किस तरह जातिवादी भावनाओं से ग्रस्त अपने आप को सर्वश्रेष्ठ पत्रकार मानने वाले अखबार के काम को छोड़कर राजनीतिक पार्टियों के कार्यक्रमो को ऑर्गनाईज करते नजर आते हैं। ओर कुछ तो ऐसे है जो नेताओं की चापलुसी,या कहे तो चमचागिरी करते नजर आ जाएंगे!
शेष सब अगले अंक में पोल खोल अभियान में प्रकाशित करेंगे!....🙏
सम्पादक अशोका एक्सप्रेस h/w समाचार पत्र प्रधान संपादक:- विजय कुमार भारती!
आज समय बदल गया है मगर फिर भी कुछ लोग जातिवाद को बढ़ावा देते हैं जो बहुत ही गलत है। और एक सामाजिक व राष्ट्रीय अखबार का सम्पादक होने के नाते इतना ही कहूंगा के आज के समय में भी जो जातीय भेदभाव करता है और खासकर पत्रकार बिरादरी और इस तरह की सोच रखने वाले कुछ पत्रकारों के सगठन जात पात को मानते है तो ये उनकी छोटी सोच को दरसाते है।और अशोका एक्सप्रेस परिवार इस तरह के सगठनों ओर इस तरह के लोगो का ओर खास कर इस तरह के पत्रकारों का विरोध करता है। और युवा बहादुरगढ पत्रकार एसोसिएशन का समर्थन करते है !...✍
ताज एक्सप्रेस【राष्ट्रीय हिंदी समाचार पत्र
मुख्य संपादक :-महेंद्र सिंह चौहान!
यकीन नहीं होता की आज भी इस तरह के पत्रकार और उन द्वारा संचालित संस्थाए है जो आज भी पुरानी गली सड़ी व्यवस्था के सीकर है और हद तो यह है की देश का चौथा स्तंभ माने जाने वाले व्यक्ति यो में इस तरह के पत्रकार आज भी मौजूद हैं। ताज एक्सप्रेस जातिवादी विचारधारा वाले लोगों का विरोध करते हैं और युवा बहादुरगढ पत्रकार एसोसिएशन का समर्थन करते हैं!.....✍
जाट टाइम्स पत्रिका हिंदी समाचार पत्र!
ए.के. चौधरी:-मुख्य सवांददाता!
इस तरह के लोगो को जनता के सामने लाना चाहिए जो लोग आज की इस नई सदी में भी भेदभाव करते हैं जाट टाइम्स इस तरह के लोगो की घोर निंदा करता है।और युवा बहादुरगढ पत्रकार एसोसिएशन का समर्थन करते हैं।
सक्षम भारत दैनिक समाचार पत्र संवाददाता:-इंद्रजीत सिंह!
आज के युग में भी इस तरह की सोच रखना गलत सभी पत्रकार या अखबार के संचालको को भेदभव नही करना चाहिए अगर पत्रकार ही राजनीति करने लगे तो देश का क्या होगा इस तरह के लोगो को मानसिकता बदलनी चाहिए!.....✍