रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता में सिटी थाने ने सदर थाने को हराकर जीत दर्ज की

-शहीदी स्मारक के सामने अपनी राहें-अपनी आजादी राहगिरि कार्यक्रम आयोजित 


कैथल, 18 अगस्त। जिला पुलिस तथा जिला प्रशासन एवं विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से स्थानीय कमेटी चैक के नजदीक स्थित शहीदी स्मारक के सामने अपनी राहें-अपनी आजादी राहगिरि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी एवं पुलिस अधीक्षक विरेंद्र विज ने शिरकत की। राहगिरि कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम व रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता को देखकर दर्शकों में भी जोश नजर आया। पुलिस अधीक्षक विजेंद्र विज ने राहगिरि कार्यक्रम में अपने संबोधन से जिला के सभी लोगों का आह्वान किया कि हम सबको मिलकर ड्रग्स जैसे कारोबार को जड़मूल समाप्त करना है। यह नशा व्यक्ति व उसके परिवार को उझाड़ देता है। आजकल युवा नशे की गिरफ्त में ज्यादा आने लगे हैं और इस नशे में पडने के बाद इससे निकलना भी काफी मुश्किल है। महिला थाना प्रभारी रेखा ने लड़कियों व महिलाओं का आह्वान किया कि वे तुरंत अपने एंड्रायड मोबाईल पर दुर्गा शक्ति एप डाउनलोड करें तथा परिवार में अन्य को भी इस एप के बारे में जानकारी दें। इस एप के माध्यम से आपको शहर के उसी स्थान पर पुलिस सुरक्षा मुहैया होगी। राहगिरि कार्यक्रम की शुरूआत में ही जिला सूचना एवं जन संपर्क विभाग के सांस्कृतिक अमले ने अपने भजनों से सबके मन को मोह लिया। सुपाश्र्व जैन पब्लिक स्कूल ने गणेश वंदना, हरियाणवी डांस, पंजाबी भंगड़ा व एकल नृत्य भी पेश किया। लव डांस एकेडमी के बच्चों ने भंगडा, लैंड लोर्ड डांस एकेडमी ने हरियाणवी डांस, महिपाल पठानिया ने देशभक्ति गीत, रिया गोयल व हितेश ने अपनी कविता सुनाई। जल संरक्षण विषय पर ओएसडीएवी स्कूल के विद्यार्थियों ने लघु नाटिका से आम लोगों को जागरूक किया। इसके अलावा राहगिरि कार्यक्रम में रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता भी करवाई गई, जिसमें सिटी थाने ने सदर थाने को हराकर अपनी जीत दर्ज की। इस कार्यक्रम में राहगिरि स्टेज पर प्रदर्शन करने वाले सभी कलाकारों को पुलिस प्रशासन द्वारा सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक बलजिंद्र सिंह, रविंद्र सांगवान व कुलवंत सिंह, जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी सतविंद्र गिल, रेखा, प्रदीप कुमार, पाशा जैन, मोहन नायक, लाजपत सिंगला, व अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों के अलावा शहर वासी मौजूद रहे।