हुड्डा की परिवर्तन रैली से हरियाणा में भाजपा का सफाया तय: शोरेवाला 

-सैंकड़ों गाडियों के काफिले के साथ शोरेवाला रोहतक हुड्डा की परिवर्तन रैली में हुए रवाना 



कैथल, 18 अगस्त (पन्नी मल्होत्रा)। पूर्व वित्त मंत्री स्व. लाला चरण दास शोरेवाला के सुपुत्र एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अनिल शोरेवाला सैंकड़ों गाडियों के काफिले के साथ आज नई अनाज मंडी से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अध्यक्षता में रोहतक में होने वाली परिवर्तन रैली में ढोल नगाढ़ों की थाप पर हजारों कार्यकत्र्ताओं के साथ रवाना हुए। मंडी में उमड़े कार्यकत्र्ताओं का जनसैलाब व उनमें उत्साह देखते ही बन रहा था और समूची मंडी भूपेंद्र सिंह हुड्डा जिंदाबाद के नारों से गंूज रहा था। इस मौके पर कार्यकत्र्ताओं को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अनिल शोरेवाला ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भाजपा द्वारा दर्ज करवाए गए झूठे मुकदमों से डरने वाले नहीं है। हुड्डा की भाजपा को सत्ता से उखाड़ फैंकने की परिवर्तन रैली में लाखों की तादाद में जनता के साथ भरी जा रही हुंकार से भाजपा के रात की नींद ओर दिन का चैन खो गया है, इसलिए सत्ता का दुरुपयोग कर जमीन से जुड़े सकारात्मक सोच के धनी ईमानदार पूर्व मुख्यमंत्री पर मनगढ़त आरोप लगाकर झूठा मामला दर्ज करवाकर भाजपा ने अपने पैर पर खुद कुल्हाड़ी मारी है। उन्होंने कहा कि हुड्डा की परिवर्तन रैली भाजपा की धमकियों से न रूकेगी और न झुकेगी, बल्कि विधानसभा चुनावों में विजय पताका लहराकर हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनाने का काम करेगी और सी.एम. का ताज तीसरी बार भूपेंद्र सिंह हुड्डा के सिर सजा है।