जींद, 18 अगस्त । पटियाला चैक के हांसी रोड पर वर्षों से बंद पड़ी फैक्टरी से क्लोरीन गैस का रिसाव होने के बाद शनिवार रात आसपास के इलाके में दहशत फैल गयी। छह घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद क्लोरीन गैस के सिलेंडर को आबादी से दूर ले जाकर निष्क्रिय कर दिया गया। इस दौरान, विशेषज्ञों की टीम, स्वास्थ्य सेवा, दमकल सेवा और पुलिस टीम अलर्ट पर रही। विशेषज्ञों की टीम ने रविवार दोपहर को नरवाना रोड पर आबादी से दूर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में क्लोरीन गैस सिलेंडर को गड्ढे में पानी तथा चूने की सहायता से निष्क्रिय कर दिया। थाना पुलिस ने एएसआई बलवान सिंह की शिकायत पर फैक्टरी मालिक संत नगर निवासी ओमप्रकाश के खिलाफ लापरवाही बरतने तथा लोगों व पशुओं की जिंदगी से खिलवाड़ करने का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी। पटियाला चैक के संत नगर में करीब 25 साल से बंद कॉटन फैक्टरी में नौ टन का क्लोरीन सिलेंडर भी रखा हुआ था। शनिवार को सिलेंडर की नॉब खिसक जाने से गैस का रिसाव शुरु हो गया। गैस रिसाव के चलते आसपास के इलाके में बदबू फैल गई और लोगों की आंखों में जलन के साथ-साथ सांस लेने में भी दिक्कत होने लगी। कुछ लोगों को उल्टी तथा दस्त शुरु हो गए। वातावरण में फैली गैस से लोगों को हो रही दिक्कत की सूचना पुलिस नियंत्रण कक्ष को दी गई।
बंद पड़ी फैक्टरी से क्लोरीन गैस का रिसाव