-शहीद मदनलाल ढींगड़ा के 110वें बलिदान दिवस पर 150 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान
कैथल, 18 अगस्त । देश की आजादी के लिए कुर्बान होने वाले अमर शहीद मदन लाल ढींगड़ा के 110वें बलिदान दिवस के अवसर पर मदनलाल ढींगड़ा स्मारक पर पंजाबी वैल्फेयर सभा द्वारा 7वां विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शहर के प्रमुख समाजसेवी कमल आहुजा द्वारा शुभारंभ किए गए इस शिविर में 150 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यातिथि कमल आहुजा ने शहीद मदन लाल ढींगड़ा की प्रतिमा पर पुष्प चक्र अर्पित कर उनकी शहादत को नमन किया। इस मौके पर कमल आहुजा ने कहा कि जीवन का सर्वश्रेष्ठ पुनीत कार्य रक्तदान है। रक्तदान से एकत्रित किया गया रक्त कई जिंदगियों को नया जीवन देता है। आपका किया रक्तदान, जरूरतमंद के लिए है जीवनदान। पंजाबी वैल्फेयर सभा के प्रधान राजकुमार मुखीजा ने कहा कि आज हम उस आजादी के महान योद्धा को न केवल स्मरण कर रहे हैं बल्कि उनके द्वारा आजादी के रक्तरंजित इतिहास को रक्तदान शिविर के माध्यम से सभी के जहन में ताजा भी कर रहे हैं। समापन अवसर पर सभा के प्रधान राजकुमार मुखीजा एवं अन्य सदस्यों ने मुख्यातिथि कमल आहुजा एवं समाजसेवी संजीव खनिजो को उनके योगदान देने के लिए शॉल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सफल मंच संचालन के लिए सभा सदस्य महेन्द्र खन्ना को सम्मानित किया गया। इसके अलावा शिविर के सभी 150 रक्तदाताओं को सभा द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मान दिया गया। इस अवसर पर इन्द्रजीत सरदाना, कैलाश भगत, वरिष्ठ अधिवक्ता राजकुमार निझावन, तुलसीदास सचदेवा, हरचरण छाबड़ा, सुषम कपूर, सीताराम गुलाटी, डा. राजेन्द्र निझावन, रमेश पाहवा, नरेन्द्र निझावन, टीसी बरेजा, संजय सेतिया, धन सचदेवा, राजेन्द्र खुराना, पूर्व पार्षद कृष्ण गांधी, राजकुमार दुआ, भारत खुराना, हरीश तागरा, राजेन्द्र कुकरेजा, जयचंद बजाज, रमेश अरोड़ा, प्रदर्शन परुथी, डा. आरडी चावला, शिव वाटिका प्रधान कृष्ण नारंग,हर्ष नारंग, ईश नारंग, राकेश टंडन, अनिल ईशपुनानी, अर्जुन लाल गेरा, दीपक गुगलानी, डा. जीएल चावला, रघुबीर दत चावला, अशोक मल्होत्रा, मदन खुराना, मदनलाल कटारिया, मदन सुनेजा सहित अन्य सभा के सदस्य भी मौजूद थे।