2 लाख रुपए मूल्य की 70 ग्राम हेरोईन सहित नशा तस्कर काबू

ईल्क्ट्रोनिक कंप्यूटर कांटा, 2500 रुपए नकदी व मोबाईल फोन बरामद
दिल्ली से मुख्य नशा स्पलायर की गिरफ्तारी के लिए आरोपी 2 दिन के पुलिस रिमांड पर


कैथल, 18 अगस्त । कैथल पुलिस द्वारा एसपी विरेंद्र विज के निर्देशानुसार नशे का धंधा करने वाले अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाई जा रही विशेष मुहीम अंतर्गत सीआईए-1 पुलिस के एंटी नारकोटिक सैल द्वारा एक शातिर नशा तस्कर काबू किया गया है। जिसके कब्जे से करीब 2 लाख रुपए मूल्य की 70 ग्राम हेरोईन, तस्करी में प्रयुक्त स्वीफट गाड़ी, ईल्क्ट्रोनिक कंप्यूटर कांटा तथा मोबाईल फोन व 25 सौ रुपए नकदी बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ वर्ष 2018 में दर्ज हेरोईन तस्करी का एक अन्य मामला भी न्यायालय में विचाराधीन चल रहा है। आरोपी के तार दिल्ली में एक विदेशी नागरीक से जुडे हुए थे, जिसकी गिरफ्तारी के लिए रविवार को आरोपी का न्यायालय से 2 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। सीआईए-1 प्रभारी इंस्पेक्टर अनूप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक विरेंद्र विज के निर्देशानुसार एंटी नारकोटिक सैल इंचार्ज सबइंस्पेक्टर बलजीत सिंह, एसआई जोगिंद्र सिंह, सहायक उपनिरिक्षक बलराज सिंह, एएसआई शुभकर्ण, कृष्ण कुमार, हेडकांस्टेबल राजेश कुमार, एचसी राज सिंह व सिपाही मनोज कुमार की टीम दोपहर के समय नशा तस्करों की धरपकड़ के लिए गश्त पर थी। सहयोगी सुत्रों द्वारा एक गुप्त सुचना मिलने पर पुलिस द्वारा थाना शहर अंतर्गत क्षेत्र में कुतबपुर रोड़ डेरा शीला खेड़ा के अंडर पास नजदीक नाकाबंदी की गई। कुछ देर बाद पुलिस द्वारा गांव कुतबपुर साईड से आई स्वीफ्ट गाड़ी रुकवाते हुए संदिग्ध चालक प्रदीप कुमार पुत्र लक्षमण सिंह निवासी नरवलगढ़ को काबू किया गया। पुलिस द्वारा मौके पर डीएसपी एईसी बलजिंद्र सिंह को बुलाकर जब उनके समक्ष संदिग्ध प्रदीप की नियमानुसार कार्रवाई तहत तलाशी ली गई, तो उसकी पैंट जेब से पारदर्शी पन्नी में 70 ग्राम हेरोईन बरामद हुई। आरोपी द्वारा पहनी पैंट की दूसरी जेब से एक सैमसंग मोबाईल फोन, 2500 रुपए तथा गाडी के डैशबोर्ड अंदर से ईल्क्ट्रोनिक कंप्यूटर कांटा बरामद करते हुए नशा तस्करी में प्रयुक्त की जा रही गाड़ी भी पुलिस द्वारा कब्जे में ली गई। बरामद किए गये नशे का अनुमानित मूल्य 2 लाख रुपए से ज्यादा आंका गया है। बता दें कि उपरोक्त आरोपी एंटी नारकोटिक सैल द्वारा वर्ष 2018 में भी दो ग्राम हीरोईन सहित काबू किया जा चुका है, जो मामला न्यायालय में विचाराधीन चल रहा है, परंतु आरोपी नशे का धंधा करने से बाज नहीं आ रहा था।